Breaking News : IAS के खिलाफ शिकायत दर्ज, पत्नी ने लगाया दहेज़ प्रताड़ना का आरोप …

कोरबा 15 जून । दहेज़ प्रताड़ना एक गंभीर अपराध है। पुराने समय से चली आ रही इस प्रथा को बंद करने के लिए पुलिस और प्रशासन स्तर पर समझाइश दी जाती है और जागरूक किया जाता है लेकिन एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां आईएएस अधिकारी के खिलाफ उनकी ही पत्नी ने दहेज़ प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
तेलंगाना कैडर के IAS संदीप कुमार झा के खिलाफ कोरबा पुलिस ने मामला दर्ज किया है। उनके खिलाफ उनकी पत्नी ने दहेज़ प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगाया है। कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कोसाबाड़ी में रहने वाली पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, उसका विवाह बिहार के जिला दरभंगा, थाना लहेरिया सरई मोहल्ला बलभद्रपुर निवासी व तेलगांना कैडर के आइएएस संदीप कुमार झा के साथ 21 नवंबर 2021 को दरभंगा बिहार में हुआ था।
शादी में एक करोड़ 70 लाख रुपये खर्चने के बाद भी ससुराल वाले खुश नहीं थे। घरेलू हिंसा, अप्राकृतिक कृत्य और दहेज प्रताड़ना मामले में कोर्ट के आदेश के बाद । पुलिस ने 377, 498 (क) के तहत अपराध दर्ज किया है। IAS संदीप कुमार झा 2014 बैच के अफसर है।
महिला ने आरोप लगाया कि उसके साथ जबरन अप्राकृतिक कृत्य किया गया। साथ ही दहेज को लेकर मारपीट भी की गई। इसकी शिकायत उसने पुलिस अधिकारियों से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसे देखते हुए ये मामला कोर्ट तक पहुंचा। कोर्ट ने आवेदन स्वीकार करते हुए आईएएस संदीप कुमार झा के विरुद्ध धारा 498 क, 377 के तहत प्रथम सूचना दर्ज करने और जांच कर कार्रवाई करने के आदेश सिविल लाइन रामपुर थाना को दिए। कोरबा पुलिस मामले में FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।