National

BREAKING NEWS : स्पा सेंटर में चला रहा था गलत काम, 7 लड़कियों और 13 लड़कों को पुलिस ने धर दबोचा

इंदौर। शहर के पलासिया थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच की टीम ने स्पा सेंटर में दबिश देकर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने छापामार कार्रवाई के दौरान 7 लड़कियों और 13 लड़कों का आपत्तिजनक हालत में दबोचा है। वहीं खुलासा हुआ है कि स्पा सेंटर में लंबे समय से अनैतिक काम हो रहा था। मौके से भारी मात्रा में शराब की बोतलों के साथ आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है।जानकारी के अनुसार पलासिया थाना पुलिस को लंबे समय से स्पा सेंटर में अनैतिक काम होने की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद अब कार्रवाई की है।

पुलिस ने बताया कि गीता भवन के पास श्री बालाजी हाइट्स की चौथी मंजिल पर पुलिस ने कार्रवाई की है। यहां से 7 लड़कियों और 13 युवकों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।टीआई संजय सिंह बैस ने कहा कि ये काम लंबे समय से जारी था। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने रेड मारकर 20 आरोपियों को हिरासत में लिया है।

युवतियों में अधिकतर इंदौर और आसपास के क्षेत्रों की हैं, जो संचालक के बुलाने पर आती थीं। फिलहाल पुलिस सभी के खिलाफ कड़ी धाराओं में कार्रवाई कर रही है।बता दें कि शहर में इसके पहले भी कई बार स्पा सेंटरों पर कार्रवाई हो चुकी है, फिर भी अनैतिक काम के मामले सामने आ रहे हैं। फिलहाल सामने आए ताजा मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Related Articles

Back to top button