Chhattisgarh
BREAKING NEWS : स्टील प्लांट में हुआ बड़ा हादसा, कन्वेयर बेल्ट में फसने से ऑपरेटर की मौत
रायगढ़, जिले से इस वक़्त की बड़ी खबर निकल कर सामने आरही है. स्टील प्लांट में बड़ा हादसा होने की खबर सामनेा आई है. मामला गिरवाने स्थित मां काली एलॉयस उद्योगका है. बताया जा रहा है नाईट शिफ्ट में काम करने के दौरान कन्वेयर बेल्ट में फसने से ऑपरेटर की मौत हो गई. जिस ऑपरेटर की मौत हुई है उसका नाम राहुल सिदार बताया जा रहा है.मौत के कारन को तक से समझने के लिए मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हुए है. पुलिस अन्य कारणों पर भी नजर बनाये हुए है. वही इस मामले को लेकर अन्य कर्मचारियों में गुस्सा हैं उनका कहना है की अब तक इतनी बड़ी घटना के बाद उद्योग सुरक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे है.
Follow Us




