विदिशा में अंडर-19 फुटबॉल कंप्टीशन: सोमवार को खेला जाएगा फाइनल, रीवा की कन्या खिलाड़ियों ने दागे 4 गोल

[ad_1]
विदिशा6 मिनट पहले
विदिशा में 66वीं राज्य स्तरीय अंडर-19 शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है। जिसके अंतर्गत स्टेडियम में बालिकाओं का फुटबॉल मैच और जैन कॉलेज के ग्राउंड पर बालक वर्ग के मैच आयोजित किए जा रहे हैं। आज दोनों ग्राउंड पर कुल 18 मैच खेले गए। स्टेडियम में 5 मैच बालिका के खेले गए तो 3 मैच बालक वर्ग के भी खेले गए। स्टेडियम में शुरुआत में बालक वर्ग के मैच के नर्मदापुरम और इंदौर के बीच खेला गया जो ड्रा रहा। इसके बाद भी बालक वर्ग में ग्वालियर और रीवा का मैच भी ड्रॉ रहा।
बालिका वर्ग में भोपाल और सागर के बीच खेला गया जिसमें भोपाल की टीम विजयी रही। इसके बाद बालिका वर्ग में उज्जैन और रीवा का मैच ड्रॉ रहा। आदिवासी और ग्वालियर का मैच भी ड्रॉ रहा। इसके बाद जबलपुर और इंदौर के बीच मैच खेला गया। जिसमें इंदौर की बालिका ने शानदार खेलते हुए 5 गोल किए और विजयी रहे। इसके बाद रीवा और सागर के बीच खेला गया। जिसमें रीवा की लडकियों ने 4 गोल किए और विजयी रहे। इसके बाद एक मैच बालक वर्ग का खेला गया। जिसमें नर्मदापुरम् और ग्वालियर के बीच खेला गया। इस मैच में दोनों ही टीम गोल करने के लिए जोर लगा रही थी। लेकिन मैच का समय समाप्त होने के कारण यह मैच ड्रॉ रहा। इसके बाद अंतिम मैच उज्जैन और नर्मदापुरम् के बीच खेला गया। शिक्षा के विभाग के खेल अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को फाइनल मैच खेला जाएगा।
Source link