National

BREAKING NEWS : संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से होगा शुरू, 23 दिनों में होंगी 17 बैठकें

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर समाप्त होंगी। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि ‘संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू होगा और 29 दिसंबर तक चलेगा।केंद्रीय मंत्री ने बताया कि संसद सत्र के दौरान 23 दिनों में 17 बैठकें होंगी।’ संसद सत्र के दौरान विधि-विधायी कार्य और अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। जानकारी के अनुसार संसद का शीतकालीन सत्र नवंबर के तीसरे सप्ताह में आरम्भ हो जाता है। इससे पहले, वर्ष 2017 और 2018 में सत्र का आयोजन दिसंबर में किया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button