BREAKING NEWS : रसगुल्ले को लेकर हुई मौत ,पढ़े कहानी…

मैनपुरी, 18 फरवरी I उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां रसगुल्ले को लेकर हुए विवाद में दुल्हन के मौसे की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. घटना कुरावली कोतवाली क्षेत्र के बीकापुर गांव की है. गांव में शादी समारोह के दौरान रसगुल्लों से भरी बाल्टी के चोरी हो जाने को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद मारपीट होने लगी. इसी घटना में ज्यादा चोट लग जाने की वजह से दुल्हन के मौसा की मौत हो गई. कई लोगों ने मिलकर दुल्हन के मौसा को पीटा था. वहीं इस झगड़े में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी हुआ है.

दरअसल मृतक रणबीर सिंह अपने साले रामकिशोर के साथ बीकापुर में अपने साढ़ू की लड़की की शादी में आये थे. बाराती दावत खा चुके थे. गांव के ही रजत और अजय नाम के दो युवक रसगुल्लों से भरी बाल्टी चोरी कर ले जाने लगे तो रणबीर और रामकिशोर ने उन्हें रोका जिससे विवाद शुरू हो गया. रामकिशोर और ग्रामीणों के बीच रसगुल्लों को लेकर कहासुनी हो गयी जो बाद में मारपीट में बदल गई. इसके बाद रजत और अजय पक्ष के लोगों ने रणबीर सिंह की पीट पीट कर हत्या कर दी, वहीं मृतक का साला रामकिशोर को गंभीर हालात में सैफई के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि चौथा फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

Related Articles

Back to top button