BREAKING NEWS : यूपी की बॉर्डर पर लगे गांव और शहरों से हो रही साइबर ठगी, ज्यादातर कॉल सीमावर्ती इलाकों से
साइबर अपराध करने वाले अधिकतर जालसाज उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती गांवों व शहरों से हैं। कमिश्नरेट के साइबर सेल में आ रही शिकायतों की जांच में अधिकतर अपराधियों का लोकेशन सीमावर्ती क्षेत्रों में दिख रहा है। बीएचयू की छात्रा से ठगी का मामला उजागर होने के बाद इस तरह की शिकायतों की पड़ताल में तेजी आई है। सर्विलांस सेल और साइबर सेल की छानबीन में अधिकतर कॉल की लोकेशन झांसी, ललितपुर, नोएडा, गोरखपुर क्षेत्र या फिर इससे सटे दूसरे प्रदेशों के गांव, कस्बों से है। ये अपराधी सीमावर्ती प्रदेश के हिस्से में जाकर फोन करते हैं,
ताकि लोकेशन वहां का बताए। पुलिस को भ्रमित करने के लिए ये ऐसा करते हैं। इस कारण पकड़ में भी नहीं आ पाते। गिरफ्तार शातिरों का गांव एमपी से सटा बीएचयू की छात्रा का अश्लील वीडियो बनाने में गिरफ्तार झांसी के गुरसराय थाने के सरसैड़ा निवासी चंद्रपाल और मो. नसीर के गांव से सटा मध्यप्रदेश है। ये मध्यप्रदेश में जाकर कॉल करते थे, फिर लौटकर आ जाते थे। साथ ही अपने से ये इंदौर, भोपाल व मध्यप्रदेश के अन्य शहरों की लड़कियों, लोगों को निशाना बनाते थे। अन्य पीड़ितों से शिकायत दर्ज कराएगी पुलिस गिरफ्तार चंद्रपाल और नसीर ने जिन लोगों को पूर्व में निशाना बनाया है, उनसे शिकायत कराई जाएगी। पुलिस पीड़ितों के संपर्क में है। उनकी शिकायत के आधार पर दोनों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी।
भटकाने की रणनीति
- सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण अपराधी दूसरे राज्य में जाकर फोन कर रहे
- लोकेशन अलग-अलग प्रदेशों से मिलने की वजह से चकरा जाती है पुलिस
वीडियो एडिट कर ब्लैकमेल करे तो शिकायत दर्ज कराएं
चौक पुलिस ने दालमंडी, श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर चार के पास, चौक मुख्य मार्ग व अन्य स्थानों पर साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया। इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र ने बताया कि साइबर ठगी की दशा में हेल्पलाइन नंबर 1930, 112 या फिर स्थानीय पुलिस से संपर्क करें। अभियान में उप निरीक्षक अजय कुमार यादव, नवीन चतुर्वेदी, निरंजन कुमार झा, हर्षित वर्मा, नलिनी त्रिपाठी, अनिता मौर्या थीं।