Chhattisgarh

BREAKING KORBA: युवा नेताओ के संरक्षण में डीजल चोरी का खेल शुरू, पुलिस पकड़ से दूर चोरों का सरगना, एक चोर हिरासत में…

कोरबा,10सितम्बर (वेदांत समाचार)।कोरबा जिले में काफी दिनों से बंद डीजल चोरी के खेल को फिर शुरू कर दिया गया है। इस कारोबार में प्यादा राजा की भूमिका अदा कर रहा है। एक अनुमान के मुताबिक चोर हर रोज करीब 10 हजार लीटर से अधिक की चोरी दीपका व गेवरा खदान से कर रहे है लेकिन ये लोग न तो पुलिस न ही सीआईएसएफ के हत्थे चढ़ रहे है। सूत्र इसके पीछे पुरषोत्तम यादव का नाम होना बता रहे है। जानकर बताते है कि पुरुषोत्तम यादव एक साल पहले खदान में जाकर बतौर ड्राइवर डीजल चोरी किया करता था अब वो सरगना बन डीजल चोरी करवा रहा है। हालांकि पुरषोत्तम को अनूप व अभिषेक शर्मा नामक युवक का संरक्षण होना बताया जा रहा है।

अभिषेक के खुद को एक युवा नेता का सिपहसालार बता इस खेल में एक मोटी रकम वसूलने की जानकारी है जबकि अनूप उसके इलाके में काम करने की एवज में पैसा लेता है। इन लोग पुलिस की पकड़ से इसलिए भी दूर है क्योंकि एसपी के अवैध कामों के खिलाफ सख्ती का डर इनको माल खदान से बाहर नहीं लाने दे रहा है। ये लोग खदान के भीतर ही एसईसीएल के वाहनों से डीजल की चोरी कर रहे है और अंदर ही ट्रकों में ओने पौने दाम में खपा दे रहे हैं। एक सिंडिकेट इस पूरे खेल में काम कर रहा है। विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि कुसमुंडा खदान में भी काम शुरू हो गया है। हालांकि यहां त्रिपुरा राइफल्स के सामने दाल कुछ ज्यादा नहीं गल रही लेकिन दाएं-बाएं से चोरी तो की जा रही है। इसमें कोई संदेह नहीं कि खदान के भीतर से होने वाली चोरियों में कुछ ना कुछ सांठगांठ प्रबंधन और सुरक्षा से जुड़े लोगों की भी है,वरना हर दिन लाखों का डीजल यूं ही पार नहीं हो सकता। बताया जा रहा है कि गेवरा और दीपका तथा कुसमुंडा में जिन्होंने डीजल चोरी की कमान संभाली है, वह इससे पहले डीजल माफिया के मातहत काम करते रहे हैं। ऐसे कई प्यादे हैं .

जो अब खुद ही आका बनकर खेल रहे हैं। पुलिस अगर चोरों को पकड़ उनके खरीददार और आकाओं की जानकारी लेगी तो जरूर ये लोग सलाखों के पीछे होंगे। डीजल चोरी की घटना की इस बात से भी पुष्टि होती है कि गुरुवार रात सीआईएसएफ की पेट्रोलिंग टीम ने कैम्पर वाहन लेकर गेवरा खदान के भीतर पहुंचे 10 से अधिक हथियारबंद चोरों का पीछा किया हालांकि अधिकांश इस दौरान भाग गए लेकिन अशोक यादव (30) नाम का एक चोर इनके हत्थे चढ़ गया जिसको दीपका पुलिस के हवाले किया गया है, फिलहाल पुलिस की जांच जारी है पुलिस एक आरोपी पर कार्रवाई करती है या जांच के जरिये इनके सरगना तक भी पहुंचने का प्रयास करेगी ये देखना बाकी है…

Related Articles

Back to top button