मुसाफिर चेकिंग हेतु जिले में चलाया गया विशेष अभियान

जांजगीर-चांपा ,23 जनवरी I अपराधों की रोकथाम एवं संदिग्धों की पहचान एवं उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के उद्देश्य से जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को सघन मुसाफिरी चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया था।
जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा विशेष अभियान के तहत् क्षेत्र के होटल, लॉज, धर्मशाला, ढाबा, मुसाफिरों के ठहरने के स्थान एवं मुसाफिरों के आने जाने वाले स्थान बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन, को चेक किया गया एवं संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ किया गया।

चेकिंग के दौरान थाना जांजगीर द्वारा 37, चौकी नैला 20, थाना बलौदा 05, थाना अकलतरा 06, थाना मुलमुला09, थाना शिवरीनारायण 14, थाना नवागढ़ 22, थाना चांपा 14, थाना बम्हनीडीह 15, थाना सारागांव 06 एवं थाना बिर्रा 05 कुल 153 मुसाफिरों से पूछताछ की गई।

Related Articles

Back to top button