National
सरकार ने दो साल में 150 Anti-India साइट और YouTube चैनल्स को किया बैन, जानें क्या है वजह

मई 2021 से मिनिस्ट्री और इन्फॉर्मेशन ब्रॉडकास्टिंग (I&B) द्वारा 150 से ज्यादा वेबसाइट और YouTube-बेस्ड न्यूज चैनल्स को सरकार ने बैन कर दिया है. ये साइटस और चैनल भारत के विरोध में कंटेंट बना कर पोस्ट किया करते थे.
आईटी सेक्शन एक्ट 69 A के उल्लंघन पर वेबसाइट्स और चैनल्स को हटा दिया गया था, जो सेंटर को किसी भी गवर्नमेंट एजेंसी या इंटरमीडियटरी को भारत की इंटीग्रिटी, भारत की सिक्यॉरिटी के हित में केंटेंट को ब्लॉक करने के लिए आदेश जारी कर सकता है.
Follow Us