Chhattisgarh

BREAKING NEWS : भानुप्रतापपुर उपचुनाव में सावित्री मंडावी ने मारी बाजी! इतने मतों से जीता चुनाव, जश्न का माहौल

कांकेर,08दिसंबर। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने प्रचंड मतों से जीत दर्ज कर ली है. सावित्री ने इस चुनाव में 21,171 मतों से जीत दर्ज की है।

इस जीत के साथ ही सावित्री ने मतदाताओं का आभार जताया है. कांग्रेस के पक्ष में फैसला आते ही कांग्रेस खेमे में जश्न का माहौल है। कोंडागांव कांग्रेस दफ्तर के बाहर कार्यकर्ता जमकर आतिशबाजी कर रहे हैं।आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले चार सालों में यह पांचवां उपचुनाव है। विधानसभा के डिप्टी स्पीकर स्व. मनोज मंडावी के निधन के बाद इस सीट पर 5 दिसंबर को मतदान हुआ था। पिछले चार चुनावों में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। इस बार भी भानुप्रतापपुर सीट पर कांग्रेस का परचम लहराया है.

Related Articles

Back to top button