Chhattisgarh

BREAKING NEWS : बिजली ऑफिस में डकैती डालने वाले आरोपीयों कि हुई गिरफ्तारी…

बिलासपुर।  दयालबंद रोड स्थित बिजली ऑफिस में 14 नवंबर की शाम हथियार की नोक पर एटीपी मशीन से बिजली बिल की 13 लाख 33 हजार रुपए की डकैती डालने वाले सशस्त्र हथियारबंद युवकों को पुलिस ने चंद घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया।

इस डकैती कांड का मास्टरमाइंड पिंटू यादव नामक अधेड़ दिव्यांग व्यक्ति बताया जा रहा है जो अपने साथ ही विक्की सिंह मंगल गोड़ राजा गोड़ शुभम बेस एवं एक अन्य नाबालिक के साथ मिलकर डकैती की योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया था, सरगना पहले विद्युत विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत था पुलिस ने इस मामले में अभी तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग इनसे से 12 लाख रुपए बरामद किकये है, एवं वारदात में प्रयुक्त हथियारों को जप्त कर लिया गया है, इस पूरी डकैती की योजना 15 दिनों पूर्व मधुबन रोड स्थित शराब भट्टी में बैठकर बनाया गया था.  फिलहाल पुलिस फरार आरोपी धर्मेंद्र यादव की तलाश कर रही है वहीं इस मामले की खुलासा होने पर एसएसपी पारुल माथुर ने सिटी कोतवाली थाना स्टाफ एवं एसीसी यू की टीम को पुरस्कृत करने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button