Chhattisgarh

Raipur Crime : डेढ़ लाख की लूट का खुलासा, कंपनी का कर्मचारी निकला मास्टरमाइंड

रायपुर, 22 अक्टूबर । थाना धरसींवा क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले कंपनी के कर्मचारी आरोपी बबलू उर्फ विद्याधर को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी सुशांत कुम्भार ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह एसपी गोयल कंपनी टीटलागढ़ उड़ीसा में काम करता है। प्रार्थी की कंपनी रेल्वे में ठेका लेती है तथा वर्तमान में ठेका लेकर छत्तीसगढ में रायपुर, भिलाई, सिलयारी, मौहागांव में स्लीपर तथा प्लेटफार्म बनाने का काम कर रही है। प्रार्थी कंपनी में काम करने वाले श्रमिकों को उनका पेमेंट देने का काम करता है। प्रार्थी के कंपनी के मालिक द्वारा प्रार्थी को श्रमिकों के पेमेंट के लिये रकम लेकर रायपुर तथा भिलाई जाने बोले जाने पर प्रार्थी द्वारा कम्पनी से श्रमिकों को पेमेंट करने हेतु 1,70,000/- रूपये नगदी रकम अपने बैग में प्राप्त कर रेलवे स्टेशन टिटलागढ़ से रायपुर पहुंचा।

रायपुर पहुंचकर करीबन 11.00 बजे कम्पनी के कर्मचारी सागर एवं विद्याधर से बात कर श्रमिकों को पेमेंट करने हेतु सिलयारी जाने के लिये कम्पनी के दोपहिया वाहन में विद्याधर के साथ निकल गया। इसी दौरान प्रार्थी अपने कम्पनी के कर्मचारी के साथ ग्राम तरेसर के पास पहुंचा था कि मोटर सायकल में सवार 03 व्यक्तियों के द्वारा प्रार्थी को रोककर अश्लील गाली गलौच एवं मारपीट करते हुए प्रार्थी के पास रखे रकम से भरे बैग, नगदी रकम, मोबाईल फोन एवं अन्य दस्तावेज को लूट कर फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 512/22 धारा 394 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही में लिया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना धरसींवा की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी तथा उसके साथी से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण करने व घटनास्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजो का अवलोकन कर प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाने के साथ ही आरोपियों द्वारा घटना कारित करने हेतु उपयोेग किये गये दोपहिया वाहन की भी जानकारी एकत्रित कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे थे।

इसी दौरान प्रकरण में संलिप्त अज्ञात आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त कम्पनी के कर्मचारी बबलू उर्फ विद्याधर निवासी उड़ीसा की पतासाजी कर पकड़ा गया। घटना के संबंध में प्राप्त साक्ष्यो के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर बबलू उर्फ विद्याधर द्वारा बताया गया कि वस्तुतः वह उक्त कम्पनी में पिछले कुछ सालों से कार्य कर रहा था परंतु वेतन कम होने का कारण देते हुए 02-03 महिने पहले कम्पनी छोड दिया था जो घटना दिनांक के ठीक 05 दिवस पूर्व कम्पनी ज्वाईन किया था। उसके द्वारा योजना बनाई गई थी कि, कम्पनी श्रमिकों के पेमेंट के लिए नियमित रूप से अधिक मात्रा में धन राशी भेजती है जिसे लूट की वारदात का अंजाम देकर सरल तरिके से पैसा बनाया जा सकता है। इसी क्रम में प्रार्थी द्वारा घटना दिनांक को अपने टिटलागढ़ ऑफिस से पैसे लेकर पेमेंट देने हेतु सिलयारी पहुंचने के दौरान ग्राम तरेसर के पास पहुचे थे कि आरोपी के द्वारा पूर्व निर्धारित योजना के अनुरूप अपने अन्य 03 साथियों के साथ मिलकर उक्त लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।

प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी घटना के बाद से ही फरार है, जिनके छिपने के हर ठिकानों पर टीम के सदस्यों द्वारा लगातार रेड कार्यवाही कर उन्हें गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहें है। आरोपी बबलू उर्फ विद्याधर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन, घटना से संबंधित 01 नग मोबाईल फोन एवं नगदी रकम जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी – विद्याधर उर्फ बबलू गाड़िया उम्र 27 साल निवासी बगाडेर थाना टिटलागढ़, बालांगीर, उड़ीसा।

Related Articles

Back to top button