National

BREAKING NEWS : फैक्टरी में सो रहे चौकीदार की हत्या, सीसीटीवी-डीवीआर भी ले गए हत्यारे

फिरोजाबाद, 31 अक्टूबर। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत हाइवे स्थित इंडस्ट्री एरिया में पाइप की फैक्टरी में कार्यरत एक चौकीदार का शव सोमवार को खून से लथपथ पड़ा मिला। चौकीदार की हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट, डाॅग स्क्वाड की टीम के साथ साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।थाना नसीरपुर क्षेत्र के नानेमऊ शेरपुर निवासी उदयवीर सिंह (70) मंडी समिति स्थित हाइवे किनारे बनी इंडस्ट्री एरिया में विकास इंडस्ट्री में चौकीदार करते थे। फैक्टरी करीब दो माह से बंद चल रही थी। सोमवार को वृद्ध का भतीजा सनोज उन्हें खाना देने के लिए फैक्टरी पहुंचा तो उसने कई बार गेट खटखटाया, लेकिन कोई आवाज नहीं आई। जिसके बाद भतीजे ने गेट पर चढ़कर अंदर झांका तो देखा कि चौकीदार चाचा का शव पड़ा है। भतीजे ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और बिलखने लगे।

यह भी पढ़े :-कपड़ा दुकानदार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और डाॅग स्क्वाड व फिंगरप्रिंट टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। मृतक चौकीदार के सिर पर गोली जैसा निशान नजर आ रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। बताया जा रहा है कि चौकीदार की हत्या के बाद सुरक्षा के लिए लगाए गए फैक्ट्री में सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को बदमाश अपने साथ ले गए हैं।सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि बंद फैक्ट्री में मृतक चौकीदारी करता था। जिसकी बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button