Chhattisgarh

breaking news : फार्मासिस्ट की मौत, नदी में पलटी थी नाव

बीजापुर। दंतेवाड़ा-बीजापुर सरहद पर इंद्रावती नदी में सोमवार की देर शाम एक नाव पलट गई. इस हादसे में नाव में सवार आयुष चिकित्सक, हेल्थ वर्कर, स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट बह गए. हालांकि, इनमें से कुछ लोगों ने तैरकर अपनी जिंदगी बचा ली, लेकिन एक फार्मासिस्ट की डूबने से मौत हो गई,गोतोखोरों की टीम ने शव बरामद कर लिया है. यह मामला भैरमगढ़ ब्लॉक का है. बीएमओ भैरमगढ़ आदित्य साहू ने बताया, मेडिकल टीम छोटी नाव से इंद्रावती नदी पार कर नक्सल प्रभावित गांव कौशलनार गई हुई थी. वहां से लौटते समय सोमवार की देर शाम नाव बीच नदी में पलट गई,कुछ लोगों ने किसी तरह से तैरकर नदी पार कर अपनी जान बचा ली, लेकिन फार्मासिस्ट प्रदीप कौशिक नदी में डूब गए. इलाके के ग्रामीणों और स्टाफ ने इसकी सूचना जिले के अफसरों और थाना के जवानों को दी. हालांकि देर रात होने की वजह से गोताखोरों की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी. आज सुबह फिर से टीम मौके पर पहुंची और नदी में डूबे फार्मासिस्ट का शव बरामद किया |

Related Articles

Back to top button