भाजपा नेता के ऊपर लगे आरोप: कहा- 2009 के बाद मैंने नहीं खरीदी आदिवासी की जमीन, 5 सालों के रिकॉर्ड का खुलासा करे जिला प्रशासन

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Tikamgarh
- Said I Did Not Buy Tribal Land After 2009, The District Administration Should Disclose The Records Of 5 Years
टीकमगढ़6 मिनट पहले
जिले में आदिवासियों की जमीन नियम खिलाफ खरीदने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। 5 दिन पहले समाजसेवी ब्रजकिशोर पटेरिया ने इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा नेता जीतू सेन और उनके परिजनों पर आदिवासियों की जमीन खरीदकर प्लाटिंग करने के आरोप लगाए थे। वहीं सोमवार को इसके विरोध में भाजपा नेता जीतू सेन ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठे और निराधार बताया।
उन्होंने कहा कि ब्रजकिशोर पटेरिया स्वयं कल्ला आदिवासी की जमीन जबरन हड़पना चाहते हैं। इस मामले की शिकायत कल्ला आदिवासी ने कलेक्टर और एसपी से की थी। चूंकि कल्ला आदिवासी मेरी खेती करता है, इसलिए उसके पक्ष में मैंने उसका साथ दिया। इसी के चलते ब्रजकिशोर पटेरिया ने मेरे और मेरे रिश्तेदारों के ऊपर आदिवासियों की जमीन हड़पने के मनगढंत आरोप लगाए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की।
2009 में खरीदी थी जमीन
भाजपा नेता जीतू सेन ने बताया कि मैंने 2009 में जिला प्रशासन की अनुमति से आदिवासी की जमीन खरीदी थी। मैं आज भी उसी पर खेती कर रहा हूं। इसके अलावा बीते 12-13 सालों में मैंने किसी आदिवासी की जमीन नहीं खरीदी।
पटेरिया पर लगाए आरोप
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जीतू सेन ने ब्रजकिशोर पटेरिया पर आदिवासी की जमीन पर मकान बनाने और ग्रेडिंग मशीन लगाए जाने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कुंडेश्वर खिरिया रोड पर ब्रजकिशोर पटेरिया ने जो बेयर हाउस बनाया है, वह जमीन भी अवैध कब्जे की है।
5 साल में सबसे ज्यादा आदिवासियों की जमीनें बिकीं
भाजपा नेता जीतू सेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि जिले में बीते 5 सालों के दौरान सबसे ज्यादा आदिवासियों की जमीनें नियम विरुद्ध तरीके से बेची गई हैं। इस मामले में जिले के वरिष्ठ अधिकारी और बड़े नेता शामिल हैं। उन्होंने बीते 5 सालों के दौरान बेची गई आदिवासियों की जमीनों के रिकॉर्ड का खुलासा करने की मांग की।
Source link