दुष्कर्मी को कोर्ट ने दी सजा: आजीवन कारावास और जुर्माना लगाया, नाबालिग को गुजरात ले जाकर किया था रेप

[ad_1]

बड़वानी4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बड़वानी न्यायाधीश विशेष न्यायालय (पॉक्सो) सारिका गिरी शर्मा ने पारित अपने फैसल में आरोपी परसराम पिता कालु ग्राम सेगांवा थाना उन खरगोन को धारा 3 (2) 5 एस.सी., एस.टी. एक्ट में आजीवन कारावास. 3 (1) (w) ( Xi ) एस.सी. , एस.टी एक्ट में 01 वर्ष 376 (1) में 10 वर्ष एवं 366 भादवि में 3 वर्ष एवं 500 रूपये के अर्थदंड से दंडित किया है। अभियोजन की ओर से पैरवी अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी दुष्यतसिंह रावत द्वारा की गई।

अभियोजन मीडिया प्रभारी कीर्ति चौहान ने बताया कि घटना 23 नवम्बर 2021 की है। जिसमें अभियोक्त्री खाना खाकर बाहर हलाव पर बैठी थी, फिर करीबन 10 बजे रात तक अभियोक्त्री घर के अन्दर नही आई तो फरियादी पिता उठा और बाहर हलाव पर अभियोक्त्री को देखने गया, तो वह वहां पर नहीं थी।

फरियादी ने अभियोक्त्री का आसपास गांव व रिश्तेदारी में तलाश किया पर कहीं पता नहीं चला। अभियोक्त्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला – फुसलाकर ले गया। फरियादी ने थाना पर घटना की रिपोर्ट की अनसुधान के दौरान ज्ञात हुआ कि आरोपी अभियोक्त्री को बहला-फुसलाकर पोरबंदर गुजरात ले गया और अभियोक्त्री को वहां अपने साथ रखा और उसकी मर्जी के बिना दुष्कर्म किया। पुलिस ने अनुसंधान के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया और प्रकरण की जांच कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button