Chhattisgarh

BREAKING NEWS : पत्थर खदान में हेवी ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर लगने से एक लड़की की मौत….

जशपुर,16 फरवरी । जिले में पत्थर खदान में हेवी ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर लगने से एक लड़की की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पत्थर आकर सीधा बच्ची के सिर में लगा. जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. लड़की की उम्र 12 साल है. लड़की की मौत के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया और पत्थर खदान बंद करने की मांग करने लगे. जशपुर डीआईजी डी रविशंकर ने जिम्मेदार के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की बात कही है.

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया ” घटना बुधवार शाम साढ़े 4 बजे के करीब हुई. पत्थर खदान के पास मयाली नेचर पार्क है. प्रशासन के आदेश के बाद ही दिन में भी ब्लास्ट किया जा रहा है. जबकि सिर्फ हर शनिवार को ही ब्लास्ट करने के निर्देश है.”एक अन्य स्थानीय ने बताया ” हेवी ब्लास्ट में बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. पार्क से खदान की दूरी सिर्फ 1 किलोमीटर है. खदान मालिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. रोड़ से लगा हुआ स्कूल और पार्क है. यहां बने मकान क्षतिग्रस्त स्थिति में हैं. इससे पहले भी ग्रामीणों ने खदान बंद कर कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन कुछ नहीं हुआ. यहां की जनता के बीच काफी आक्रोश है. खदान जल्द से जल्द बंद किया जाए. हमारी मांग है कि खदान बंद करने के साथ ही खदान मालिक पर हत्या का केस दर्ज हुआ.

Related Articles

Back to top button