Chhattisgarh

BREAKING NEWS : नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 1 की मौत, 2 घायल

रायपुर। रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे(national highway) में तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कार चालक को भी चोटें आई हैं। घटना मुंगेली जिले के पथरिया(pathariya) थाना क्षेत्र की है।जानकारी के मुताबिक पथरगढ़ी निवासी विजय टंडन‎ (41) भाटापारा के ठेहका निवासी अपने साथी‎ तुलाराम साहू (44) के साथ रविवार की शाम बाइक क्रमांक‎ CG-10 EG-8067 में सवार होकर पथरिया से‎ बिलासपुर जा रहे थे। दोनों शाम करीब 5.30 बजे ग्राम जुनवानी खेल मैदान‎ के पास पहुंचे थे। उसी समय सामने से आ रही तेज रफ्तार कार क्रमांक CG-10‎ M-3561 ने बाइक को टक्कर मार दी।‎ इस हादसे में विजय टंडन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके साथी तुलाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े :-CAF जवान ने मौत को लगाया गले, फांसी के फंदे पर लटकते मिला शव…

अपने साथी कर्मचारी तुलाराम के साथ घर के लिए राशन सामान के लिए निकले थे

बाइक सवार विजय रेलवे के पोस्ट ऑफिस( post office) में दैनिक वेतनभोगी के पद पर कार्यरत थे। विजय अपने साथी कर्मचारी तुलाराम के साथ घर के लिए राशन सामान खरीदने के‎ लिए पथरगढ़ी गए थे। वहां से वापस‎ बिलासपुर की ओर जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। ‎

Related Articles

Back to top button