National

BREAKING NEWS : नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी पुलिस के हत्थे चढ़ा

हरियाणा में नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बिट्टू बजरंगी की गिरफ्तारी मंगलवार को हरियाणा पुलिस ने की. नूंह में 31 जुलाई को हिंसा भड़की थी. बिट्टू बजरंगी इस मामले में आरोपी था. पुलिस ने अब उसे फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. नूंह के एएसपी उषा कुंडू की शिकायत पर बिट्टू बजरंगी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. नूंह में शोभायात्रा से पहले बिट्टू बजरंगी का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वो लगातार पुलिस और यात्रा का विरोध कर रहे लोगों को चैलेंज करते हुए सुना गया.

सीधे तौर पर उसने कहा कि वो और उसके साथी यात्रा में जरूर शामिल होंगे और कोई अगर रोक सकता है तो रोक कर दिखाए. हालांकि हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन नूंह की घटना के दौरान और उससे पहले बिट्टू बजरंगी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.

बिट्टू बजरंगी ने क्या कहा था?

हिंसा में नाम आने के बाद बिट्टू बजरंगी ने सफाई जारी की थी. उन्होंने कहा कि मैंने कोई भड़काऊ भाषण नहीं दिया. मेरी जो प्रतिक्रिया थी, उस पर पुलिस ने मुझपर मामला दर्ज किया. मैंने उन लोगों के लिए बोला था, जिन्होंने मुझे धमकी दी थी. उसने आगे कहा कि मैंने कोई धार्मिक भावना भड़काने वाली बात नहीं कही. क्या पूजा करना धार्मिक भावना भड़काना होता है.

बिट्टू बजरंगी ने आगे कहा, मेरे पास वीडियोज हैं, लोगों ने मेरे लिए गलत भाषा का प्रयोग किया. मैं उस यात्रा में मौजूद था. हर साल हमारी यात्रा निकलती है, ये कोई पहली यात्रा नहीं है. लोगों की तैयारी थी कि ये यात्रा निकालेंगे तो हम इन्हें निशाना बनाएंगे. उन्होंने कहा कि सब कुछ बढ़िया चल रहा था, आधा किमी चलते ही, कई संख्या के लोगों ने गोलीबारी की, बस में आग लगाई. हमें जान की परवाह नहीं थी, माता बहनों की इज्जत की परवाह दी.

नूंह जिले में 31 जुलाई को शोभायात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी, जिसके बाद जिले में धारा 144 तथा कर्फ्यू लगा दिया गया था. अब जिले के हालत आहिस्ता-आहिस्ता सामान्य होते जा रहे हैं. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने कर्फ्यू में भी 8 घंटे की ढील देना शुरू कर दिया है. नूंह के बाद हरियाणा के कई इलाकों में भी हिंसा भड़क गई थी. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी हिंसा भड़क गई थी.

Related Articles

Back to top button