Chhattisgarh
Breaking News : नाटू-नाटू गाने को Oscar Award मिलने पर मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel ने दी बधाई

रायपुर,13 मार्च । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel ) ने एसएस राजा मौली की फिल्म RRR के गीत नाटू-नाटू को ऑस्कर अवार्ड मिलने पर बधाई दी है।

और कार्तिकी गोंसाल्विस की फिल्म को “डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट केटेगरी” में द्वारा ऑस्कर अवार्ड मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
बधाई हो… आखिर RRR ने 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में अपना परचम लहरा ही दिया. जी हां… आपने सही समझा. एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर जीत लिया है. आज हर इंडियन प्राउड फील कर रहा है, देशभर के फिल्मी फैंस नाटू नाटू गाने पर झूम रहे हैं. पहले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड और अब ऑस्कर जीतना कम बड़ी बात नहीं है.
Follow Us