Breaking News : नदी में नहाने गए 3 बच्चियों की डूबने से मौत, परिवार में पसरा मातम…

मध्यप्रदेश।  शहडोल के जिले में शुक्रवार को डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई है। शहडोल जिले में नदी में नहाने गई तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। तीनों बच्चियां सीधी से अपने मामा के घर शहडोल आई थी। शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम सौंता के झापर नदी में आरती पाल उम्र 15, पारुल उम्र 8 और पलक उम्र 12 नहाने गई थी।

इस दौरान वे गहरे पानी में चली गई, जहां उनकी डूबने से मौत हो गई। पारुल और पलक सगी बहनें हैं। वे सीधी जिले से शहडोल मामा राजू के घर किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए थी।

जबकि आरती उनके मामा की बेटी थी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस तीनों के शवों को नदी से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम ही मातम पसरा हुआ है।

Related Articles

Back to top button