Chhattisgarh

BREAKING NEWS : दो दिनों से लापता युवक की नहर में मिली लाश

बिलासपुर,14अक्टूबर। बिलासपुर( bilaspur) में दो दिन से गायब युवक की लाश नहर के पानी में तैरती मिली है। शव मिलने के बाद परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि वह मोबाइल ( mobile)लेकर निकला था, जो गायब है। उसे तैरना भी आता था तो पानी में कैसे डूब सकता है।अनुसार रतनपुर क्षेत्र के ग्राम भरारी निवासी बबलू उर्फ देवेंद्र साहू (22) प्राइवेट जॉब करता था। वह बीते 11 अक्टूबर की देर शाम अपने दोस्त( friend) के घर जाने के लिए निकला था। इसके बाद वह घर वापस नहीं आया।

यह भी पढ़े:-ट्रक ड्राइवर और कार ने मारी ठोकर,महिला सहित 3 की मौत

उसके गायब होने से परेशान परिजन तलाश कर रहे थे। रिश्तेदार और परिचितों से पूछताछ कर उसकी तलाश की गई। कहीं नहीं मिलने पर परिजनों ने 12 अक्टूबर को रतनपुर थाने में शिकायत की।पुलिस की पूछताछ में पता चला कि युवक मोबाइल( mobile) रखा था और आखिरीबार उसने रात करीब 9.30 बजे बात किया था। युवक अपने दोस्त के यहां से घर आने की बात कही थी। फिर उसका कुछ पता नहीं चला।

Related Articles

Back to top button