विदिशा से नहाने गए 2 युवक डूबे: केतोघान नर्मदा नदी पर नहाने पहुंचे थे चार युवक; NDRF टीम ने की सर्चिंग

[ad_1]

बरेली6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बरेली अनु विभाग अंतर्गत आने वाले ग्राम केतोघान नर्मदा नदी नहाने के लिए आए विदिशा के आए 4 युवकों में 2 पानी में डूब गए। घटना को लेकर उदयपुर थाना प्रभारी एमएल भाटी ने बताया कि 13 नवंबर रविवार को विदिशा से आए चार युवक केतोघान नर्मदा नदी करीब 12:30 बजे पहुंचे थे। चारों युवक नहाने के लिए नर्मदा नदी में प्रवेश कर गए, लेकिन इस दौरान दो युवक जिसमें चेतन राजपूत और राजकुमार राजपूत नहाने के दौरान पानी में डूब गए।

दो सुरक्षित पानी से निकल जाए

पानी में डूबे युवकों की जानकारी लगते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल इसकी जानकारी दी गई। युवकों की तलाश के लिए मोटर बोट की सहायता से सर्चिंग जारी है। साथ ही गोताखोरों की भी मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि डूबे हुए लड़कों की सर्चिंग एनडीआरएफ टीम द्वारा की जा रही है। मौके पर एसडीएम प्रमोद गुर्जर, एसडीओपी राजीव जंगले ,तहसीलदार उदयपुर के द्वारा घटनास्थल का मुआयना किया गया। घटना की जानकारी लगते हैं परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए। एनडीआरएफ टीम सहित क्षेत्रीय गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश दोपहर से ही की जाती रही।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button