Chhattisgarh

BREAKING NEWS : डिवाइडर से टकराई बाइक, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

सूरजपुर नगर के एसपी ऑफिस के पास एक बाइक डिवाइडर से टकराई बाइक सवार युवा की मौके पर मौत वह दो की हालत गंभीर है।

बताया जा रहा है कि नगर के संजय कबाड़ी का पुत्र बाइक चला रहा था जो डिवाइडर ( divider)से जा टकराई जिसमें संजय साहू कबाड़ी की पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई बाईक को बैठे दो अन्य की हालत गंभीर है।इस बार 943 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें 455 लोगों ने दम तोड़ दिया और 867 व्यक्ति घायल हुए। ये आंकड़े भी जून 2020 के आंकड़ों से ज्यादा हैं।

Related Articles

Back to top button