Chhattisgarh
BREAKING NEWS : ट्रक की ठोकर से स्कूटी सवार की मौत, एक घायल

धमतरी, 17 अक्टूबर। मकई चौक पर रविवार शाम ट्रक ने स्कूटी सवार दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे एक की मौत हो गई एक घायल है। मिली जानकारी के अनुसार शांति कॉलोनी निवासी ओम प्रकाश अग्रवाल और गणपत अग्रवाल स्कूटी से जा रहे थे, तभी मकई चौक पर ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में ओमप्रकाश अग्रवाल की मौत हो गई, गणपत अग्रवाल घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। दुर्घटना के बाद शांति कॉलोनी और अग्रवाल समाज में शोक की लहर दौड़ गई। एक बार फिर लोगों के मन में इस बात का आक्रोश है कि अब तक बाईपास का काम पूरा नहीं हुआ है। पुलिस ने ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेसी 5078 को जब्त कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Follow Us