22 नवंबर को भारतीय किसान संघ करेगा शंखनाद: जिले से 5 हजार कार्यकर्ता भोपाल में होंगे शामिल, बिजली का भी समय बदलाने की रखेंगे मांग

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Ashoknagar
- 5 Thousand Workers From The District Will Be Involved In Bhopal, Will Keep Demanding To Change The Time Of Electricity
अशोकनगर40 मिनट पहले
भारतीय किसान संघ के द्वारा 18 सूत्री मांगों को लेकर भोपाल में 22 नवंबर को शंखनाद किया जाएगा। इसमें अशोकनगर जिले से 5 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे इसी संबंध में बुधवार को कृषि उपज मंडी कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी।
इस दौरान किसानों को मुआवजा दिलाने एवं विधानसभा में 7 दिवसीय सत्र बुलाने सहित ओवरड्यू हुए किसानों का ब्याज माफ कराने की मांग रखी जाएगी।
यह रखी मांगे
वर्तमान में अतिवृष्टि वायरस, अफलन से हुए नुकसान की भरपाई कर, पुराने किसानों के भावांतर, मुआवजा, बीमा की राशि का अतिशीघ्र भुगतान करें। मुख्यमंत्री कृषि पंप अनुदान योजना अति शीघ्र चालू की जाए।
सभी अवर लोड ट्रांसफार्मरों को अंडर लोड कर जले हुए ट्रांसफार्मर 24 घंटे में उपलब्ध करवाया जाए, ट्रांसफॉर्मर को लेकर एक एंबुलेंस सेवा सब डिवीजन स्तर पर चालू की जाए।
विद्युत धारा अधिक दिया है उसे कम किया जाए साथी विद्युत संबंधी, राजस्व संबंधी कैंप लगाकर समस्याओं का निराकरण हो।
मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना, बलराम तालाब योजना चालू करें, नहरों की मरम्मत हो। देशी गोपालक किसान को 900 प्रति गाय प्रति माह दी जाए।
प्रदेश में जैविक कृषि को प्रोत्साहन देने के लिए जैविक कृषि बोर्ड का गठन किया जाए। पीएम सम्मान निधि को बढ़ाकर 10 हजार किया जाए। क्रय की गई जमीन का नामांतरण 7 दिन में हो।
प्रदेश में जंगली जानवरों व आवारा पशुओं से कृषि क्षेत्र की रक्षा कर उससे होने वाले नुकसान की अति शीघ्र भरपाई की जाए।
जिन क्षेत्रों में कृषि भूमि की गाइडलाइन बहुत कम है उसे बढ़ाया जाए और भूमि अधिग्रहण करते समय किसानों को गाइडलाइन का 4 गुना मुआवजा दिया जाए।
अति आवश्यक होने पर ही उपजाऊ भूमि का अधिग्रहण किया जाए। मंडियों में महिला मजदूरों को हम माल का दर्जा दिया जाए।
भारतीय किसान संघ द्वारा बनाए गए सभी FPO को सभी प्रकार की सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाए।
Source link