BREAKING NEWS : घर के बाड़ी मे सब्जी के बीच गांजे की खेती, पुलिस ने मारा छापा तो मचा हड़कंप
कोरबा। कटघोरा में निवास करने वाले एक ग्रामीण ने धान, सब्जी या फिर अन्य फसल लगाने की बजाय मोटा माल कमाने के लिए अपने घर के बाड़ी में गांजे की खेती कर डाली थी। पुलिस के अफसरों को इसकी भनक लगी तो उनके होश उड़ गए और आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस ने उसके घर में छापा मारा। जहां ग्रामीण के बाड़ी से पुलिस ने गांजे का पौधा जब्त किया। पकड़े गए ग्रामीण के खिलाफ पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड क्षेत्र की है। जहां निवास करने वाले लक्ष्मी नारायण मिश्रा द्वारा अपने घर के पीछे स्थित बाड़ी में गांजे की फसल लगा रखी थी। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने आरोपी की धरपकड़ के लिए कर कटघोरा थाना प्रभारी अश्वनी राठौर को निर्देश दिया। जिसके बाद कटघोरा पुलिस की टीम ने लक्ष्मी नारायण के घर में दबिश दी। बाड़ी से पुलिस ने गांजे का पौधा जब्त किया।