ChhattisgarhNational

BREAKING NEWS : खेत में शौच करने से मना करना पड़ा महंगा, युवक ने कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर दी दर्दनाक मौत

जहां खेत में शौच करने के विवाद में एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया. हालांकि वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.बताया जा रहा है कि पूरा मामला यूपी के महोबा जिले का है. कैथौरा गांव निवासी जीत विश्वकर्मा का कहना कि उनके बेटे सोनू विश्वकर्मा ने बीते दिनों राजकुमार राजपूत को खेत में शौच करने से मना किया था. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. जिसको लेकर राजकुमार ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी.वहीं मृतक के पिता का कहना है कि इस घटना के बाद से राजकुमार बौखलाया हुआ था. बीती रात सोनू खेत में फसल की रखवाली कर रहा था. इसी दौरान राजकुमार ने उसकी कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार खेत पहुंचा तो वहां सोनू के शव को देखा, जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Related Articles

Back to top button