Chhattisgarh

Breaking News : खाई में गिरी बाइक, रिश्तेदार के यहां से लौट रहे युवक की हुई मौत…

सरगुजा,26 फरवरी । जिले के मैनपाट से लगे ग्राम सपनादर मुख्य मार्ग पर खाई में गिर जाने से ग्राम सरभंजा निवासी 25 वर्षीय प्रदीप मांझी की मौत हो गई है। आपको बता दे कि मैनपाट कमलेश्वरपुर पुलिस ने बताया कि मृतक प्रदीप मांझी अपने रिश्तेदार को छोड़ने अपनी बाइक क्रमांक सीजी 13 एएफ 5664 से ग्राम कुनिया गया हुआ था।

वापस लौटने के दौरान युवक शराब पीकर शराब के नशें में काफी धुत्त था और जो अपनी मोटरसाइकिल को काफी तेज रफ्तार चलाते हुए सपनादर खाई में जा गिरा। खाई में गिरने से उसकी मौत हुई है, वहीं मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और मामलें में मर्ग कायम कर कमलेश्वरपुर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button