CG CRIME : नाबालिक लडकी को बहला फुसला कर शारीरिक शोषण करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर, 14 फरवरी । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी द्वारा थाना आकर दिनांक 26.01. 2023 को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20.01.2023 को इसकी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर थाना सीपत में अपराध पंजीबध्द किया गया था जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक सी. डी.लहरे एस.जे.पी.यु. बिलासपुर को देने पश्चात प्रकरण के अपहृता एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी दौरान पतासाजी के प्राप्त संदेही मोबाईल नम्बर का कॉल डिटेल साईबर सेल बिलासपुर से प्राप्त किया गया जिसका लोकेशन गुजरात सुरत प्राप्त हुआ जो वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम बनाकर प्राप्त लोकेशन के आधार पर अपहृता नाबालिक लडकी को गुजरात सुरत से बरामद कर दस्तयाब किया गया है, आरोपी मौके से ही फरार हो गया था ।
अपहृता का कथन कराया गया जो अपने कथन में बतायी कि आरोपी शेखर कुमार यादव द्वारा बहला फुसला कर भगाकर ले जाकर मेरे साथ जबरदस्ती बलात्कार किया है। प्रकरण में फरार आरोपी की पतासाजी किया जा रहा था दौरान आज दिनॉक 14.02.2023 को जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि आरोपी ग्राम धनियाँ रेल्वे पुल के आगे पेट्रोल पंप के पास एक मोटर सायकल हीरो एचएफ डिलक्स कमॉक सीजी- 10 ए जेड- 4457 में ठेला के पास है जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारीयों को देने पश्चात बताये गये स्थान में हमराह स्टाफ के साथ जाकर घेराबंदी कर आरोपी शेखर यादव को मोटर सायकल सहित पकड़ा गया जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया है।
नाम आरोपी- शेखर कुमार यादव पिता रामकुमार उम्र 19 साल निवासी बनियाडीह थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग.।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक हरीशचंद्र टांण्डेकर, सउनि शिवसिंह बक्साल आर0क0 1359, शरद साहू, आर0 550 प्रमोद केंवट, आर. 1446 दीपक साहू की विशेष भुमिका रही।