Chhattisgarh
BREAKING NEWS : खड़े ट्रेलर से टकराई बाइक, 1 की मौत, 1 घायल
महासमुंद,27नवंबर। पटेवा में हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दूसरा घायल हो गया है। ये मामला खड़िया नवागांव (पटेवा) का है। मिली जानकार के अऩुसार पटेवा एनएच-53 तोरला पड़वा राजधानी ढाबा के पास ट्रेलर खड़ा था। थी, इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक आकर ट्रेलर से टकराई।
इस हादसे में बाइक चालक लखन खड़िया नवागांव (पटेवा) निवासी का मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक घायल हो गया जिसे फ़ौरन अस्पताल पहुंचाया गया।
Follow Us