National

BREAKING NEWS : कोचिंग छात्र की नौ मंजिला बिल्डिंग से गिरकर मौत

कोटा, 15 अक्टूबर। जवाहर नगर थाना क्षेत्र के राजीव गांधी नगर में एक 15 वर्षीय कोचिंग छात्र की नौ मंजिला इमारत से गिरकर मौत हो गई। मृतक कोचिंग छात्र स्वर्णवो पुत्र शांतनु निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल का रहने वाला था।

जवाहर नगर थाना एएसआई प्रेम प्रकाश के अनुसार मृतक छात्र स्वर्णवो राजीवगांधी नगर में अपनी मां के साथ रहता था। एक साल पहले ही वह कोटा आया था। छात्र रेजोनेंस कोचिंग संस्थान में 11वीं की पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता शांतनु कुमार कोलकाता में इंजीनियर है। शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे पैर फिसलने से कोचिंग छात्र बहुमंजिला इमारत से नीचे गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना की जानकारी पर मां ने उसे कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर रात को उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल में शिफ्ट करवाया। जहां पीड़ित परिजनों द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं चाहने पर विधिक कार्यवाही कर कोचिंग छात्र का शव शनिवार सवेरे परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button