Chhattisgarh

BREAKING NEWS : कांग्रेस महामंत्री अमरजीत ने लिखा पत्र: कहा- ‘अधिवेशन की जिम्मेदारी से मुक्त करें’…

रायपुर,17 फरवरी  कांग्रेस प्रदेश संगठन महामंत्री अमरजीत चावला (Amarjit Chawla) ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस महा-अधिवेशन के रिशेप्शन कमिटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने अधिवेशन की जिम्मेदारियों से मुक्त करने का आग्रह किया है.

अमरजीत चावला ने जिम्मेदारियों से मुक्त होने का हवाला उन्हें मिले कारण बताओ नोटिस का दिया है। अमरजीत चावला ने लिखा है कि प्रदेश में पार्टी का पूर्णकालिक अधिवेशन होने जा रहा है, जिसमें पार्टी की तरफ से उन्हें बहुत सारी जिम्मेदारियां दी गई है। लेकिन कुछ गलतफहमी की वजह से उनके खिलाफ अनुशासन समिति में शिकायत हुई है और नोटिस जारी किया गया है।

अमरजीत चावला ने लिखा है उन्हें नोटिस जारी हुआ है, तो ऐसे में उन्हें अधिवेशन के दौरान कार्यभार लेना उचित नहीं प्रतीत हो रहा है। ऐसे में उन्होंने अधिवेशन तक समिति के कार्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है।

देखें अमरजीत चावला का पत्र…

Related Articles

Back to top button