छतरपुर में चलती ट्रेन से महिला गिरी: आउटर से उठाकर लाए RPF-GRP के जवान, जिला अस्पताल में भर्ती

[ad_1]
छतरपुर (मध्य प्रदेश)3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

छतरपुर में चलती ट्रेन से एक महिला के गिर गई जिसे गंभीर हालत में RPF और GRP के जवान 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज चल रहा है। दरअसल, छतरपुर के महाराजा छत्रसाल रेलवे स्टेशन आउटर पर पर अज्ञात महिला उम्र 50 साल चलती ट्रेन से अपना बैग लेकर गिर गई।
RPF जवान ने बताई घटना
RPF जवान पुनीत कुमार ने बताया कि छतरपुर आने और यहां से गुजरने वाली महामना ट्रेन स्टेशन से निकल चुकी थी। जिसमें आउटर पर एक महिला चलती ट्रेन से उतरने के प्रायास में गिर गई। जिससे वह गंभीर घायल हो गई। महिला को ट्रेन से उतरते हुए स्टेशन पर मौजूद RPF और GRP के जवानों ने देख लिया। वे उसे उठाकर स्टेशन पर लाए और 108 एम्बुलेंस को कॉल कर दिया। जिससे महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
मामले में 108 एम्बुलेंस की महिलाकर्मी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी तो हम स्टेशन पर पहुंचे जहां रेलवे के RPF और GRP के जवान पटरियों से उठाकर महिला को एम्बुलेंस तक लेकर आए। महिला की उम्र 45 और 50 के तकरीबन है जिसकी अब तक पहचान नहीं हो सकी, उसके पास से एक बैग मिला है।
महिला की हालत गंभीर
मामले में महिला का इलाज कर रहे 0OPD इमरजेंसी के डॉक्टर अरुणेंद्र शुक्ला में बताया कि महिला ट्रेन से गिरी है जिसे जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है फिलहाल इलाज चल रहा है।
Source link