Chhattisgarh

BREAKING NEWS : आत्मानंद स्कूल कैंपस में गुब्बारा फुलाने के दौरान गैस सिलेंडर फटा, एक घायल दूसरे की हालत नाजुक

रायगढ़,17 सितम्बर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय में शनिवार की दोपहर आत्मानंद शासकीय नटवर स्कूल कैंपस में गुब्बारा फुलाने के दौरान गैस सिलेंडर फट गया। सिलेंडर के फटने से गुब्बारा वाला बुरी तरह से घायल हो गया। ब्लास्ट इतना भीषण था कि गुब्बारे वाले के एक पैर का घुटने के नीचे का हिस्सा कटकर अलग हो गया। घटना के बाद गुब्बारेवाले की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि उसके एक साथी को हल्की चोटें आई हैं। घायल का नाम सुशील पटेल है और वह बेहरापाली गांव का रहने वाला है।

ब्लास्ट की आवाज आई तब आसपास के लोगो को घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद आनन फानन में एंबुलेंस बुलाकर घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि नटवर स्कूल कैंपस में अग्रसेन जंयंती का कार्यक्रम चल रहा था। इसी की तैयारी के लिए समाज ने गुब्बारे वाले को बुलाया था। आयोजन के लिए गुब्बारा वाला गैस सिलेंडर से गुब्बारे में गैस भर रहा था इसी दौरान अचानक सिलेंडर फट गया। लोगों ने ब्लास्ट के साथ जब चीख की आवाज सुनी तो दौड़कर मौके पर पहुंचे। इस दौरान गुब्बारा वाला लहुलुहान था और उसके पैर का एक हिस्सा दूर पड़ा हुआ था। गैस सिलेंडर भी फटा हुआ था।

Related Articles

Back to top button