International

Breaking News : अस्पताल में लगी भीषण आग, 29 लोगों की झुलसकर हुई मौत….

चीन की राजधानी बीजिंग के एक अस्पताल में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि इस आगजनी में 29 लोगों की जलकर मौत हो गई है। अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के अनुसार, ‘बीजिंग चांगफेंग हॉस्पिटल’ में मंगलवार को लगी आग पर काबू पा लिया गया है।

बता दें कि बीजिंग चांगफेंग हॉस्पिटल’ एक निजी अस्पताल है। इसकी स्थापना 1985 में की गई थी। फिलहाल अब तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। खबर के अनुसार, शहर प्रशासन ने आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए एक विशेष कार्यकारी दल का गठन किया है। फिलहाल इस घटना के बाद से प्रशासन सकते में है। आग लगने की वजह जानने के बाद अहम कदम उठाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button