Chhattisgarh

Breaking KORBA:जंगल में मिली युवक,युवती की फांसी पर लटकती लाश,प्रेमी जोड़ा होने का जताया जा रहा अंदेशा

कोरबा,01 नवंबर (वेदांत समाचार)।रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पोड़ी के जंगल में सुबह-सुबह किशोर युगल की फांसी पर लटकती हुई लाश मिली। बताया जा रहा है कि मृतक युवती पेंड्रा क्षेत्र की है, जिसके लापता हो जाने पर परिजनों ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। युवती के मोबाइल लोकेशन की खोज करते हुए पुलिस पौड़ी के जंगल में पहुंची थी, जहां काफी तलाश के बाद जंगल के भीतर एक पेड़ पर लटकते युवक युवती की लाश मिली है। पहली नजर में इनके प्रेमी जोड़ा होने का अंदेशा जताया जा रहा है।पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर मर्चुरी भेज दिया है।

वही पास में खड़ी एक मोटरसाइकिल भी मिली है, जिसका नंबर सीजी 10 एपी 7347 है, जिसके आधार पर युवक की पहचान तलाश की जा रही है। युवती के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है, जिनके मौके पर पहुंचने के बाद आगे की जांच कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि युवती नाबालिक हो सकती है। इतनी कम उम्र में इस जोड़े ने आखिर मौत को गले लगाने का फैसला क्यों किया, इसका पता पुलिस लगा रही है। फिलहाल पुलिस ने युवक युवती की जानकारी मीडिया से साझा नहीं की है, जल्द ही इस मामले में विस्तार से जानकारी मिल सकती है।

Related Articles

Back to top button