National

नवनिर्मित कला भवन का सीएम ने किया लोकार्पण

बालोद 21 सितम्बर। सीएम भूपेश बघेल ने बालोद जिले में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान नवनिर्मित कला भवन का लोकार्पण किया।  यह कला भवन बालोद के तहसील चौक पर स्थित है। इस भवन की निर्माण लागत 45.93 करोड़ रुपए है। इसे डीएमएफ फंड से निर्मित किया गया है। 

कलेक्टर ने सीएम भूपेश बघेल को यहां संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी भी दी। भवन चित्ताकर्षक ढंग से तैयार किया गया है।

सीएम ने लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान रिकॉर्डिंग स्टूडियो का भी अवलोकन किया। सीएम ने गिटार ट्रेनिंग यूनिट, स्पोकन क्लासेस का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ सेल्फी भी ली। उनके साथ जिले के प्रभारी मंत्री श्री उमेश पटेल और स्थानीय विधायक संगीता सिन्हा मौजूद थीं।

Related Articles

Back to top button