Chhattisgarh
BREAKING : 1000 से ज्यादा सहायक शिक्षकों का प्रमोशन, देखें सूची
बीजापुर/सुकमा/नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के 3 जिले बीजापुर, सुकमा और नारायणपुर में 1000 से ज्यादा सहायक शिक्षकों का प्रमोशन आदेश जारी किया गया है. सहायक शिक्षकों का प्राथमिक शाला प्रधान पाठक में प्रमोशन का आदेश बालोद और कोंडगांव के बाद अब नारायणपुर से जारी हुआ. नारायणपुर से 354 सहायक शिक्षकों का प्रमोशन हुआ है. नारायणपुर भी आदेश को व्यक्तिगत जारी किया गया है. बीजापुर और सुकमा से भी प्रमोशन आर्डर जारी हो गया है. बीजापुर से 556 सहायक शिक्षकों का प्रधान पाठक प्रमोशन हुआ है।















Follow Us










