BREAKING बस-कार में टक्कर, 11 की मौत: बैतूल में कार काटकर निकालने पड़े शव

[ad_1]

बैतूल2 मिनट पहले

बैतूल-अमरावती स्टेट हाईवे पर रात करीब 2 बजे हुए सड़क हादसे में 11 मजदूरों की मौत हो गई। भिड़ंत खाली यात्री बस और टवेरा कार के बीच झल्लार गांव से 1 किमी दूर हुई।

बस बैतूल की तरफ आ रही थी, जबकि टवेरा कार मजदूरों को लेकर परतवाड़ा की ओर से आ रही थी। झल्लार गांव से करीब एक किलोमीटर बस पहुंची ही थी कि दोनों में सीधी टक्कर हो गई। घटना इतना भीषण था कि टवेरा में सवार सभी 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने लोगों की 11 में से 7 शव निकाल लिए। बाकी 4 के शवों को कार को काटकर निकालना पड़ा। मृतकों में 6 पुरुष, 3 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं। सभी शवों को झल्लार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है, जहां उनका पीएम करवाया जा रहा है।

बस और टवेरा में आमने-सामने की टक्कर हुई। जिसमें कार सवार सभी की मौत हो गई।

बस और टवेरा में आमने-सामने की टक्कर हुई। जिसमें कार सवार सभी की मौत हो गई।

खबर लगातार अपडेट हो रही है…

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button