Chhattisgarh

BREAKING : कोरबा में ED का छापा कोयला कारोबारी और ट्रांसपोर्ट कम्पनी में मची हड़कम्प

कोरबा,रायपुर,11 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला सहित राजधानी रायपुर और अनेक जिलों में मंगलवार की सुबह ईडी की संयुक्त टीम ने एक साथ दबिश दी। कोरबा में दुरपा रोड निवासी कोयला कारोबारी हेमंत जायसवाल और राजकुमार अग्रवाल (एससीसी)के घर सुबह-सुबह करीब 6:30 बजे टीम पहुंची। सभी परिजनों को बाहर निकाल कर गहन छानबीन की जा रही है। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट कंपनी आरकेटीसी के दफ्तर पर भी टीम के पहुँचने की खबर है। कोरबा के अलावा रायपुर,महासमुन्द व अन्य जिलों के कोयला व ट्रांसपोर्ट कारोबारियों के यहां भी दबिश दी गई है। छापे की जद में प्रशासनिक अधिकारी भी आये हैं जो चर्चा का विषय बने हुए हैं।


बता दें कि कुछ माह पहले ही हेमंत जायसवाल के घर आईटी ने दबिश देकर छानबीन किया था। एक बार फिर प्रदेश भर में पड़े छापे खासकर कई नामचीनों के घर दुबारा पड़े छापे ने खलबली मचा दी है। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में कुछ और लोग भी टारगेट में रहेंगे। जमीन और कोयला कारोबार इस छापे के नेपथ्य में अब तक कारण बताए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button