Chhattisgarh
BREAKING : कलेक्टर ने बदले 3 SDM के प्रभार, आदेश जारी
घरघोड़ा, धरमजयगढ़ और लैलूंगा के एसडीएम बदले
रायगढ़, 28 सितम्बर । कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने जिले में तीन एसडीएम के प्रभार बदले हैं। जारी आदेश के अनुसार घरघोड़ा के एसडीएम डिगेश पटेल को अब धरमजयगढ़ का एसडीएम बनाया गया है। इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर रोहित सिंह को घरघोड़ा तथा डिप्टी कलेक्टर पी.के.गुप्ता को लैलूंगा एसडीएम का प्रभार दिया गया है। लैलूंगा में पदस्थ एसडीएम डी.आर.रात्रे को जिला मुख्यालय कलेक्टोरेट में पदस्थ किया गया है।
Follow Us