Chhattisgarh

BREAKING:दीवार गिरने से 3 बच्चाें की हुई मौत,पुलिस टीम रवाना

0 पाली विकासखंड के राहा सपलवा गांव में साेमवार की शाम हुई घटना

काेरबा,03 अक्टूबर (वेदांत समाचार) । पाली विकासखंड के राहासपलवागांव में साेमवार की शाम 4 बजे दीवार गिरने से 3 बच्चाें की माैत की घटना सामने आई है।। तीनाें बच्चे क्रमश: 4 साल, 6 साल एवं 8 साल के है। घटना के समय बच्चे दीवार के पास खेल रहे थे। जाे मलबे के नीचे दब गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम माैके के लिए रवाना हाे गई। बताया जा रहा है की इस क्षेत्र में बारिश अत्यधिक होने की वजह से दीवार गिरने की घटना हुई।(01) रुपेश यादव पिता बसंत यादव उम्र 8 वर्ष (02) रितेश यादव पिता बसंत यादव उम्र 6 वर्ष (03) रूकेश यादव पिता बसंत यादव उम्र 4 वर्ष सभी साकिनान राहा सपलवा op चैतमा थाना पाली अपने घर की आंगन में एक साथ खेल रहे थे की दोपहर लगभग3:00 से 4:00 बजे आधा टूटा हुआ घर का दीवाल सभी के ऊपर गिर गया जिससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई ,मौके पर ही मर्ग इंटीमेशन लेकर पंचनामा कार्यवाही किया गया है।

Related Articles

Back to top button