Chhattisgarh
Raipur : तीजन बाई, ममता चंद्राकर का होगा सम्मान, मिलेगा ये अवार्ड
रायपुर,26नवंबर। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की कुलपति ममता चंद्राकर और मशहूर-अंतर्राष्ट्रीय पंडवानी गायिका तीजन बाई को भी संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
राष्ट्रीय संगीत नृत्य और नाटक अकादमी नई दिल्ली की सामान्य परिषद ने पुरस्कारों की घोषणा की है। अकादमी ने देशभर से मिली प्रविष्टियों में से अलग-अलग श्रेणियों में 128 श्रेष्ठ कलाकारों और संगीत साधकों को पुरस्कारों के लिए चुना है जो इन सभी कलाकारों को साल 2019, 2020 और 2021 के लिए दिए जाएंगे।

Follow Us