Chhattisgarh

BJP सरकार की बड़ी कार्रवाई, दीपका में छतदार चबूतरा निर्माण में पाई गईं भारी अनियमितताएं

कोरबा,08 दिसंबर। जिले के दीपका नगर पालिका क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 2 ज्योति नगर में बने छतदार चबूतरा निर्माण में भारी अनियमितताओं का मामला सामने आया है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 19.99 लाख रुपए की लागत से बने इस चबूतरे में गुणवत्ताविहीन कार्य और भ्रष्टाचार की पुष्टि हुई है ¹।अध्यक्ष एल्डरमैन और निकाय निधि से किए गए चबूतरा निर्माण के बाद से ही इसकी खराब गुणवत्ता को लेकर शिकायतें आ रही थीं। निर्माण के तुरंत बाद से सीपेज की समस्या शुरू हो गई, बीम में दरारें पड़ने लगीं, और पूरी संरचना झुकने लगी। साथ ही, चबूतरे में तय संख्या के अनुसार कॉलम नहीं बनाए गए।शिकायत पर संज्ञान लेते हुए विभाग ने क्षेत्रीय संयुक्त संचालक के नेतृत्व में एक तकनीकी टीम गठित की। टीम की जांच में गुणवत्ताविहीन निर्माण और भ्रष्टाचार की पुष्टि हुई। जांच रिपोर्ट में ठेकेदार और नगर पालिका के इंजीनियर की भूमिका पर सवाल उठाए गए। संयुक्त संचालक ने जांच रिपोर्ट में ठेकेदार से रिकवरी और नगर पालिका के इंजीनियर पर सख्त कार्रवाई की अनुशंसा की है।

Related Articles

Back to top button