Chhattisgarh

जनसमस्या निवारण शिविर में होगा आमजनों की समस्या-शिकायतों का समाधान

10 जुलाई को वार्ड क्रमांक 36 से 49 तक आयोजित होंगे शिविर

दुर्ग । नगर पालिक निगम दुर्ग के अंतर्गत कल, 10 जुलाई को वार्ड क्रमांक 36 से 49 तक जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में आमजनों की समस्या-शिकायतों का समाधान किया जाएगा। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन एवं जनशिकायत निवारण विभाग के निर्देशानुसार, नागरिकों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए निगम कार्यालय तक लंबी दूरी तय करने की आवश्यकता नहीं होगी।



नगर पालिक निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देशानुसार, इस शिविर का आयोजन वार्डवार तिथियों में किया जाएगा। शिविर स्थल पर नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी और प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहेंगे। 10 जुलाई के शिविर के सफल क्रियान्वयन के लिए उपायुक्त मोहेंद्र साहू को नोडल अधिकारी और कार्यपालन अधिकारी दिनेश कुमार नेताम को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।



शिविर की प्रमुख विशेषताएं:
    नागरिक अपनी समस्याओं का समाधान आवेदन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
    राजस्व वसूली, सफाई, अतिक्रमण, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, निराश्रित पेंशन, विद्युत, पेयजल, सड़क एवं नाली निर्माण से संबंधित शिकायतों का समाधान किया जाएगा।
    नागरिक अपने टैक्स भी शिविर में जमा कर सकते हैं।
    शिविर का समय प्रातः 10:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा।
    10 जुलाई को वार्ड क्रमांक 36 से 49 के लिए विवेकानंद सभागार, पद्मनाभपुर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी और नगर पालिक निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने सभी अधिकारियों को इस शिविर में उपस्थित रहकर नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए हैं। शिविर के बाद प्राप्त आवेदनों की समीक्षा प्रतिदिन आयुक्त करेंगे।

यह जनसमस्या निवारण शिविर आमजनों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। शिविर का आयोजन वार्डवार तिथियों के अनुसार किया जाएगा, जिससे सभी नागरिकों को इसका लाभ मिल सके।

Related Articles

Back to top button