BJP संगठन में नियुक्तियां: जिला प्रभारी राकेश जादौन को हटाया, सीमा सिंह होंगी नर्मदापुरम की जिला प्रभारी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Narmadapuram
- District In charge Rakesh Jadaun Removed, FIR Lodged In Lokayukta Last Month, Seema Singh Will Be The District In charge Of Narmadapuram
नर्मदापुरमएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सीमासिंह को नर्मदापुरम जिला प्रभारी बनाया।
भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के संभागीय और जिला प्रभारियों की नियुक्तियां की गई। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने 6 संभागीय कार्यालय मंत्री और 18 जिला प्रभारियों की नियुक्ति की। नर्मदापुरम जिला प्रभारी राकेश जादौन को हटाया गया है। उनकी जगह सीमा सिंह को जिला प्रभारी बनाया गया है। जिला प्रभारी राकेश जादौन को नर्मदापुरम हटाने का बीजेपी ने कारण स्पष्ट नहीं किया है। हालांकि राकेश जादौन के खिलाफ पहले महीने ग्वालियर लोकायुक्त में FIR हुई है। मामला काफी हाईलाइट हुआ था। भाजपा के वरिष्ठ नेता होने से राकेश जादौन का नाम मीडिया में सुर्खियों में रहा था। साथ ही सूत्र बताते है कि जिला भाजपा संगठन और कुछ पदाधिकारी से उनका समन्वय ठीक नहीं चल रहा था। संभवत ये दो मामलें को देखते हुए। उन्हें हटाकर सीमा सिंह को जिला प्रभारी नियुक्त किया है। नियुक्त आदेश में आंशिक परिवर्तन किए जाना लिखा है। राकेश जादौन को नर्मदापुरम से हटाकर नया दायित्व कौन सा मिला। य़ह अभी नहीं बताया गया है।

इसी प्रभार संभागीय कार्यालय मंत्री शंभू सोनाकिया की जगह हंसराय को दायित्व सौंपा गया है। संभागीय कार्यालय के अंतर्गत नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल जिले आते है।

Source link