BJP प्रदेशाध्यक्ष ने कांग्रेस पर साधा निशाना: खाद किल्लत के आरोप पर बीडी बोले भ्रम-फैला रही कांग्रेस, कोई कमी नहीं

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- BD Said On The Allegation Of Fertilizer Shortage, Congress Is Spreading Confusion, There Is No Shortage
ग्वालियर37 मिनट पहले
ग्वालियर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तीन दिवसीय 55 वे प्रांत अधिवेशन के रविवार को समापन कार्यक्रम के अवसर पर शामिल होने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा की में मुरैना आया था और यहाँ ABVP का अधिवेशन था तो ये संभव नहीं था कि मैं मिलने नहीं आता। मैंने इस संगठन से बहुत कुछ सीखा है और उसकी ही बदौलत यहाँ तक पहुंचा हूँ। मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर वीडी शर्मा ने कहा कि ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है इसमें वही फैसला लेते हैं। कांग्रेस के खाद किल्लत के आरोप पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है।
वीडी शर्मा ने निगम मंडलों के गठन के सवाल पर कहा कि निगम मंडलों का गठन हो चुका है जिनका नहीं हुआ है उनका गठन हो जाएगा, विद्यार्थी परिषद को चुनाव से बिल्कुल अलग बताया, आगामी चुनाव के विषय में पूछने पर उनका कहना था कि एबीवीपी का चुनाव से कोई लेना देना नहीं है चुनाव लड़ने वाले चुनाव लड़ते हैं और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् अपना काम करती है, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के अधिवेशन में आकर यादें ताजा हो जाती हैं विद्यार्थी परिषद का काम देश के युवाओं को दिशा और दशा देने का है स्वामी विवेकानंद के सपनों को चरितार्थ करने का काम विद्यार्थी परिषद ने किया है, मुझे यहाँ आकर काफी आनंद आया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अधिवेशन में 18 जिलों के 1200 से ज्यादा छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। अधिवेशन में शिक्षा, सामाजिक सुधार सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई और प्रस्ताव पारित हुए।
Source link