BJP के नप अध्यक्ष पति ने SP से मांगी सुरक्षा: बोला – आरोपी ने 2 लाख रुपए की रंगदारी मांगी, बंधक बनाकर पीटा

[ad_1]

शिवपुरी25 मिनट पहले

नगर परिषद रन्नौद के अध्यक्ष पति ने पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से सुरक्षा गार्ड की मांग की है। अध्यक्ष पति का कहना है कि उन से रंगदारी के एवज में रन्नौद के बदमाश ने 2 लाख रुपए की मांग की थी। पैसे न देने पर बदमाश द्वारा धमकी दी जा रही है। बदमाश चुनावी रंजिश को लेकर उसके पीछे पड़ा है।

ये था मामला

भाजपा की ओर से चुकी गईं रन्नौद नगर परिषद अध्यक्ष राजकुमारी कुशवाह के पति जमुना प्रसाद कुशवाह ने एसपी राजेश सिंह में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। नगर परिषद अध्यक्ष पति ने पुलिस को बताया कि 16 नवंबर की दोपहर रन्नौद निवासी भूरा तिवारी पुत्र राजाराम तिवारी उसे जंगल में स्थित सिध्दकलेश्वर स्थान पर ले गया था। जहां भूरा और उसके दो साथियों ने उसके हाथ बांध दिए। भूरा तिवारी ने कट्टा लगाते हुए धमकी देने लगा कि मैंने तेरे को पहले मना किया था कि तू मेरी बार्ड से चुनाव मत लड़ना। हम काफी समय से वहां से सक्रिय हैं। लेकिन तूने नहीं मानी और अब तू नेता बन गया है। तुझे अब 2 लाख रुपए देने होंगे।

नगर परिषद अध्यक्ष राजकुमारी कुशवाह के पति जमुना प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि मंदिर में मुझसे कसम खिलाई गई। मैं किसी से कुछ नहीं कहूंगा और 23 नवंबर को दो लाख रुपए दे दूंगा। तब कहीं जाकर वह छूट के घर आया था। इसके बाद गुरुवार की रात भूरा तिवारी फिर एक बार घर पर आता है और फिर से धमकी देकर चला जाता है। इससे वह बहुत ही डरा हुआ है। इसकी शिकायत अपने परिजन और समाज के लोगों के साथ चर्चा करने के बाद रन्नौद थाने में पहुंचकर दर्ज करा दी थी। लेकिन भूरा तिवारी के डर से वे काफी डरे है इसलिए उसे एक सुरक्षा गार्ड की आवश्यकता है। इसी की मांग को लेकर वह आज पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा है।

इनका है कहना

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल का कहना है शिकायत के बाद बीते रोज ही आरोपी के खिलाफ मामला रन्नौद थाना में दर्ज कर लिया गया था। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button